Wednesday, November 21, 2018

मोदी के मंत्रालय ने पहली बार माना, नोटबंदी से किसानो पर पड़ा बुरा असर

नई दिल्ली: नवम्बर 2016 में मोदी सरकार के द्वारा नोट बंद कर दिए थे और इसे एक एतिहासिक कदम बताया गया था| मोदी सरकार के मंत्री और खुद मोदी भी आज तक इस कदम की खूब सराहना करते है तो वही विपक्ष इसे काले दिन के रूप में मनाता है| लेकिब अब कृषि मंत्रालय ने ये मान लिया है की यह बहुत बुरा कदम था जिससे किसानो की कमर टूट गई| वित्त मंत्रालय से जुडी संसद की स्थाई समिति में कृषि मंत्रालय ने कहा की इस कदम से किसान खाद-बीज नहीं खरीद सके और उनका बर्बाद हो गया| इससे विपक्ष को अब एक और मौका मिल गया है मोदी सरकार को घेरने का|


advertisement:


ये बोला मंत्रालय- कृषि मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यहां तक कहा है कि बड़े किसानों को भी खेती के कामों का मेहनताना देने और खेती की जरूरतों को पूरा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था| मंत्रालय ने बताया कि कैश की किल्लत के चलते राष्ट्रीय बीज निगम के लगभग 1 लाख 38 हजार क्विंटल गेहूं के बीज नहीं बिक पाए थे| हालांकि सरकार ने बाद में गेहूं के बीज खरीदने के लिए 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट दे दी थी| कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की इस छूट के बाद भी बीज के बिक्री में कोई खास तेजी नहीं आई थी|

आपको बता दे की इस रिपोर्ट के बाद कही ना कही राहुल गाँधी समेत पूरा का पूरा विपक्ष एक बार फिर से मोदी को घेरने में लग जाएगा क्योकि पहली बार किसी मंत्रालय ने ये बात कबूल की है ये बहुत गलत कदम था|

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Fy1Lm1

No comments:

Post a Comment