Wednesday, November 21, 2018

राम मंदिर पर बोले राजनाथ, अभी इन्तजार करिए

भोपाल: देश में लम्बे समय से चर्चित राम मंदिर मुद्दा अब एक बार फिर से गर्माने लगा है| बीजेपी नेताओ को घेरकर लोग उनसे राम मंदिर को लेकर सवाल पूछते है और नेता इससे बचते नजर आते है| बिध्वर को भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा गया की क्या वो अध्यादेश लायेगे तो उन्होंने साफ़ कह दिया की राम मंदिर के लिए आपको अभी इन्तजार करना पड़ेगा| आपको बता दे की राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग में है|


advertisement:


ये बोले राजनाथ– मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इकबाल अंसारी के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया| उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होने से हर कोई खुश होगा| हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अच्छे वातावरण में अगर राम मंदिर का निर्माण हो तो सभी को इसकी खुशी होगी| आपको बता दे की मंदिर मस्जिद भूमि के पैरोकार हासिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने हाल ही में कहा था की अगर अध्यादेश लाकर मंदिर बनवाया जाता है तो हमे कोई समस्या नहीं है| इस बयान के बारे में राजनाथ ने कहा की “अभी आपको प्रतीक्षा करना चहिये क्योकि अगर सही माहौल और सही वातावरण में राम मंदिर बने तो बहुत अच्छा होगा|

आपको बता दे की राम मंदिर के लिए अब बीजेपी के ऊपर दवाब बनाया जा रहा है की वो एसटी/एससी एक्ट की तरह अध्यादेश लाये|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R5ls6g

No comments:

Post a Comment