Thursday, November 22, 2018

अस्थमा से बचाएगा यह सस्ता और घरेलू इलाज

सांस की बहुत ही गंभीर बीमारी अस्थमा है। इसमें सांस का फूलना,सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी या फिर संक्रमण का होना है। अगर आप इस रोग से बहुत ज्यादा परेशान है तो आप दवाइयों के अलावा घरेलु नुस्खा अपना कर भी इससे बहुत राहत पा सकते हैं।


advertisement:


आज हम अस्थमा के लिए कुछ घरेलु उपचार बता रहे हैं। जिससे आप इस समस्या से बहुत जल्द छुटकारा पा सकते हैं।

आवश्यक सामग्री
– 1 टेबलस्पून अदरक का रस
– 1 टेबवस्पून शहद
– 1 टेबवस्पून अनार का जूस

उपयोग का तरीका
1. एक बाऊल में अदरक,शहद और अनार का जूस खूब अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
2. अब इस मिक्सचर का एक टीस्पून दिन में 2 बार सेवन अवश्य करें।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QfLx52

No comments:

Post a Comment