आज का युग ऑनलाइन का युग है. हमें खाने के लिये रेस्टोरेंट नहीं जाना पड़ता है बस एक क्लिक किया मनचाहा खाना घर पर आ जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि पैक्ड खाना कैसा है उसमें कितनी साफ-सफाई है और रेस्टोरेंट में किस तरह से वो फूड बनाया गया होगा क्या यह वाकई खाने योग्य है. इस ख़बर को पढ़ने के बाद आप होटल से आने वाले खाने पर ध्यान देना शुरु कर देंगे. क्योंकि आजकल रेस्टोरेंट पैसा बचाने के चक्कर में खाने में धांधली करने लगे हैं.
प्लेटफॉर्म में भर गई बदबू
जी हां, दरअसल 17 नवंबर को तमिलनाडु के चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर भगत की कोठी मन्नारगुड़ी ट्रेन आकर रुकी. जैसे ही ट्रेन रुकी तो लोग जल्दी जल्दी पार्सल के डिब्बे उतारने लगे. डिब्बे काफी भारी थे और संख्या में 11 थे. लेकिन उनसे भयानक बदबू आ रही थी. वहां मौजूद RPF जवान को शक हुआ तो उन्होंने उन लड़कों को रोका जो बॉक्स उतार रहे थे. लेकिन खाकी वर्दी देखते ही वो सारा सामान देखकर वो भाग खड़े हुए.
डिब्बों में मिला कुत्ते का मीट
लड़कों के भाग जाने के बाद आरपीएफ जवानों ने डिब्बा खोला तो उसमें कुत्ते का जमा हुआ मांस (फ्रोजन मीट) भरा हुआ था. कुत्तों के कटे हुए सिर और पैर पड़े हुए थे. आरपीएफ के जवानों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बुलाया और पार्सल का वजन कराया. वजन देखने के बाद सब सन्न रह गए. 11 डिब्बों का वजन 1100 किलो नापा गया.खाद्य विभाग का कहना है कि यह मांस तमिलनाडु में राजस्थानी सस्ते मीट के नाम से बेचा जाता है. इसी तरह कई अन्य राज्यों में सस्ते मीट के नाम पर परोसा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह पार्सल गुजरात के गांधीधाम से बुक कराए गए थे.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R35oC1
No comments:
Post a Comment