प्रमुख समाचार (03/12/2018)
चुनाव देखकर कांग्रेस को याद आया हिन्दुत्व : राजनाथ सिंह
चुनावी राज्य राजस्थान पहुंचे कंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने करिश्माई काम किए हैं। इसलिए राजस्थान के लोगों की पहली पसन्द भारतीय जनता पार्टी है। जो कांग्रेस पहले हिन्दू और हिन्दुत्व पर मौन रहती थी, वह अब इसकी चर्चा करने लगी है।
सुनील अरोड़ा ने संभाला भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार
सुनील अरोड़ा ने ओ.पी. रावत का स्थान लेते हुए भारत के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में कार्यभार संभाला। रावत ने अपना कार्यकाल संपन्न होने के बाद 01 दिसंबर, 2018 को पदत्याग किया था। चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के पहले अरोड़ा 01 सितंबर, 2017 से भारतीय चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे। इस अवधि के दौरान चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड एवं कर्नाटक में सफलतापूर्वक चुनावों का आयोजन किया।
रनर्स ने वोटिंग के ज़रिये लोकतंत्र को मजबूत बनाने का दिया सन्देश
सर्द सुबह में शरीर और लोकतंत्र की ज़िम्मेदारी का अहसास कराने जयपुर रनर्स निकल पड़े। 3 फरवरी को आयोजित एयू बैंक जयपुर मैराथन के तहत पहली ट्रेनिंग रन का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग रन में 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग रन के ज़रिये रनर्स ने वोटिंग का सन्देश दिया। अलग अलग मेसेज के साथ रनर्स दौड़े। कुल 2 केटेगरी 21 किमी और 10 किमी में रनर्स ने भाग लिया।
कांग्रेस झूठ लेकर वोट लेना चाहती है लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी: मोदी
राजस्थान विधानसभा चुनावो के लिए प्रचार अब अपने आखिरी चरण में है| इसके लिए बीजेपी एक से बढ़कर एक स्टार प्रचारक उतार रही है| इसी क्रम में सोमवार को पीएम मोदी ने जोधपुर में एक सभा को संबोधित किया जिसमे उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा| उन्होंने कहा की कांग्रेस झूठ के सहारे वोट लेना चाहती है लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है और वो ऐसा नहीं करने वाली है|
अब ममता के गढ पर टिकी है बीजेपी की नजर
BJP ने अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुुख ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल पर अपनी नजरें टिका दी है और इसके लिए रथ यात्राओं और जोरदार रैलियों की महत्वपूर्ण तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP मिशन पूर्व में जुट गई है।
राजनीतिक दवाब में थे जस्टिस दीपक मिश्रा, रिमोट कण्ट्रोल की तरह लेते थे फैसला: जस्टिस कुरियन
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य रूप जज के रूप में अपनी सेवान्यें दे चुके जस्टिस दीपक मिश्रा का विवादों में हमेशा ही नाम रहा और अब उन्हें लेकर एक और बड़ा बयान आया है| सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस कुरियन ने कहा है की दीपक मिश्रा कही ना कही बाहरी लोगो से प्रभावित थे| वो राजनीति से प्रभावित होकर केस का आवंटन करते थे| ऐसा लगता था की उनके फैसलों को कोई नियंत्रण दे रहा है और खुद नहीं बोल रहे है| आपको बता दे की जस्टिस कुरियन ने बीते साल एक प्रेस कांफ्रेस भी की थी|
तमिलनाडु में गज तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए 12 जिले, केंद्र ने जारी की राहत राशि
तमिलनाडु में 15 नवंबर की रात और 16 नवंबर के तड़के आये भीषण चक्रवाती तूफान गज से राज्य के 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए। तूफान से हुए नुकसान पर तमिलनाडु सरकार द्वारा केंद्र से मांगी गई अतिरिक्त सहायता पर 20 नवंबर को तत्काल एक अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल का गठन किया गया था। इस दल ने 23 से 27 नवंबर तक राज्य के तूफान से प्रभावित कई इलाकों का दौरा किया।
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती
गैस (LPG) उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। राजधानी में अब घरेलू गैस की कीमत अब 846 रुपये होगी। गैस के दामों में करीब 133 रुपये की कमी की गई है। वहीं, कॉमर्शियल सिलिंडर पर 204.50 रुपये कर्म खर्च करने होंगे।
जेट एयरवेज की 14 उड़ानें रद्द , सैलरी न मिलने के कारण पायलट गए छुट्टी पर
जेट एयरवेज ने रविवार को 14 उड़ानें रद्द कर दीं। बताया जा रहा है कि पायलट सैलरी न मिलने के कारण ”सिक लीव” पर चले गए हैं। घाटे में चल रही जेट एयरवेज में काफी समय से मैनेजमेंट के साथ पायलटों और इंजीनियरों में सैलरी को लेकर तनाव चल रहा है।स्टाफ की अक्टूबर और नवंबर की सैलरी बाकी है। पायलट सैलरी, बकाए और नेशनल एविएटर गिल्ड (एनएजी) के बर्ताव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। एनएजी जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों की संस्था है।
फीफा अध्यक्ष ने PM मोदी को भेंट की विशेष फुटबाल जर्सी
PM नरेंद्र मोदी ने फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो से मुलाकात की जिन्होंने भारतीय PM को फुटबाल जर्सी भेंटी की जिसमें पीठ पर उनका नाम लिखा हुआ है। मोदी ने यह कहा कि अर्जेन्टीना आओ और फुटबाल के बारे में नहीं सोचो यह कतई संभव नहीं है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Q9tE96
No comments:
Post a Comment