Monday, December 3, 2018

तेलंगाना में बोले राहुल, केसीआर ने पांच सालों में कितनी नौकरियां दी जनता को बताये

हैदराबाद: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस को जिताने के लिए राहुल गाँधी खुद मैदान में है| वो लगातार एक के बाद एक सभाएं राज्य में कर रहे है| इस क्रम में गढ़वाल में उन्होंने आज एक चुनावी सभा को संबोधित किया जहाँ उन्होंने जमकर सूबे में सीएम केसीआर को घेरा| राहुल ने कहा की उन्हें इस बात का हिसाब देना चहिये की बीते पांच सालो में उन्होंने कितने युवाओ को नौकरियां दी और कितने लोगो तक योजनायें पहुचाई|


advertisement:


बेरोजगार है युवा– राहुल गांधी ने केसीआर पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी ने नोटबंदी का विरोध किया लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दबाव में आकर इसकी तारीफ की| उन्होंने गब्बर सिंह टैक्स की भी तारीफ की। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के 30 लाख योग्य युवा बेरोजगार हैं और वे रोजगार तलाश रहे हैं| उन्होंने सवाल पूछा कि पिछले 5 सालों में केसीआर ने कितनी नौकरियां पैदा कीं ? केसीआर पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल पहले तेलंगाना के लोगों ने बेहतर भविष्य का सपना देखा था लेकिन साढे़ चार साल बाद ये सपना कैसे टूटा? राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर ने किसानों पर हमला किया| राज्य के किसान जब अपना हक मांग रहे थे तो उन पर हमला किया गया| उन्होंने कहा कि जब तेलंगाना बना था तब राज्य पर कोई कर्ज नहीं था, लेकिन अब 2.5 लाख करोड़ का कर्ज है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KPtuxx

No comments:

Post a Comment