Thursday, December 6, 2018

बढ़ती जा रही है डेंगू की समस्या, आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे आप

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल चिकनगुनिया के कम से कम लगभग 79 मामले दर्ज हुए हैं जबकि इस बीमारी का सत्र दिसंबर में खत्म भी हो चुका है।


advertisement:


एक निकाय रिपोर्ट में कहा गया कि बीते तीन महीनों में डेंगू के 24 मामले भी दर्ज हुए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 के अंत तक डेंगू के 4431 मामले दर्ज हुए थे।

आठ अप्रैल तक दर्ज चिकनगुनिया के 79 मामलों में से आठ इस महीने दर्ज हुए जबकि 34 पिछले महीने सामने आए थे. जनवरी में 20 जबकि फरवरी में 13 मामले मिले थे।

डेंगू के छह मामले जनवरी, चार मामले फरवरी, 11 मार्च और तीन अप्रैल में दर्ज हुए थ।

एलोवेरा का पौधा औषधी से भरपूर, अपनाएं ये टिप्स, बीमारी कहेगी बॉय-बॉय।

चौदह जनवरी तक चिकनगुनिया के केवल दो मामले दर्ज हुए थे जबकि तब तक डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया था।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Sxs65d

No comments:

Post a Comment