दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का यह कहना है कि वह पैसों के मामले में बहुत कंजूस है और वह सडक़ से कपड़े खरीदती हैं। करण जौहर के शो कॉफी विद करन में पति अजय देवगन के साथ पहुंची काजोल ने यह बताया कि वह हमेशा सस्ते कपड़ों की तलाश में रहती हैं और पैसों के मामले में बहुत कंजूस हैं।
करण जौहर ने यह बताया कि काजोल खुद पर पैसे खर्च नहीं करती हैं। विदेशों में शूटिंग के दौरान काजोल अपने लिए कुछ नहीं खरीदती थीं। अजय देवगन ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए कहा है कि कई बार काजोल ने रोड साइड शॉपिंग की है।
अजय देवगन ने यह बताया कि उनकी पत्नी काजोल सामान्यतः ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और कम से कम पैसे के कपड़े मंगवाने की कोशिश करती हैं, हालांकि उन्हें इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि कोई ब्रांड कितना मंहगा है, लेकिन काजोल को पैसे बचाने का शौक है। काजोल ने कहा मुझे लगता है कि घर में पहनने के लिए आपको महंगे कपड़े की क्या जरूरत है।
काजोल ने यह बताया कि वो अपनी छोटी बहन तनीषा को भी समझाती हैं कि वो ज्यादा महंगे तोहफे न खरीदें। तनीषा कई बार मुझे महंगे पर्स दे देती है, लेकिन ऐसे पर्स का क्या फायदा जिसे आप बैग की तरह इस्तेमाल ही न कर सको, जिसे जमीन पर रखने से पूर्ण्तः डर लगे।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RFzX0V
No comments:
Post a Comment