Wednesday, December 5, 2018

EVM छेड़छाड़ संबंधी मुद्दे को समझे निर्वाचन आयोग: उमा भारती

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की सुरक्षा एवं इसमें कथित छेड़छाड़ के बढ़ते विवाद के बीच केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को यह कहा कि EVM से छेड़छाड़ के मामले में यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन आयोग को कुछ बताना चाहे तो उसे गोपनीयता के साथ मुद्दे को अवश्य समझना चाहिए। उन्होंने अपने निवास पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा कहना यह है कि एक बार (वर्ष 2017 में) चुनाव आयोग ने सब राजनीतिक दलों को बुलाया था और यह कहा था कि आप आइये तथा दिखाइये कि EVM से छेड़छाड़ हो सकती है। लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुलेआम बुलाया था, ऐसे में कोई यह सब नहीं बताएगा।’’


advertisement:


BJP नेता ने कहा, ‘‘इसलिए वह (निर्वाचन आयोग) इसका प्रयोग करके देखे। कोई अकेले उससे गुप्त रूप से संपर्क करना चाहे और उसे कुछ बताना चाहे तो उसे गोपनीयता बनाए रखते हुए एक बार मुद्दे को अवश्य समझना चाहिए, क्योंकि दुनिया में अमेरिका सहित कई देश ऐसे हैं जो बहुत आधुनिक हैं और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में हमसे बहुत आगे हैं, लेकिन वे EVM का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने EVM का प्रयोग किया। अगर हमने EVM का प्रयोग किया है और राजनीतिक दलों के मन में ये आशंकाएं आती हैं तो निर्वाचन आयोग का यह दायित्व बनता है कि वह सबको संतुष्ट करे।’’



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BSj2T8

No comments:

Post a Comment