
बीते रविवार को जोधपुर के उम्मेद भवन में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पॉप सिंगर निक जोनस शादी के बंधन से बंध गए हैं. वहीं इस रॉयल वेडिंग के लेकर कई सारी बातें अब सामने आ रही हैं. वहीं जूते चुराई की रस्म से जुड़ी एक खबर भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका की शादी को लेकर उनकी बहन परिणीति चोपड़ा ने पहले ही तैयारियां शुरु कर दी थी. परिणीति ने अपने इंटव्यू में बताया था कि उन्होने अपने जीजू निक से जूते चुराई के लिए 37 करोड़ रुपये मांगे हैं. वहीं निक ने उसे डबल देने की बात कही थी.
जूता चुराई में परिणीति को मिले 5 लाख रूपये
वहीं अब सूत्रों के मुताबिक परिणीति ने निक को जूते वापस करने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की . निक ने भी बिना सोचे अपनी साली की मांग को तुरंत पूरा कर दिया . शादी की हर रस्म शानदार तरीके से हुई . सूत्रों के मुताबिक, निकयंका की जयमाला रस्म के दौरान भी काफी शैतानियां हुईं . वहीं शादी के बाद निक ने 7 फेरों के वचनों से इंप्रेस होकर अपनी पत्नी के लिये एक प्यार भरी स्पीच दी थी जिसे सुनकर प्रियंका की आंखों में आंसू आ गए थे.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SvWrBr
No comments:
Post a Comment