GST रिटर्न फाइल करने के लिए नया सरल फॉर्म अगले साल एक अप्रैल से उपलब्ध होगा। केंद्रीय राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पांडेय ने यह भरोसा दिलाया कि सरकार GST संग्रह का बजट लक्ष्य हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग को उन कंपनियों और कारोबारियों की जानकारी मिल रही है जो टैक्स चोरी कर रहे हैं। सरकार को चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में GST से 7.76 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि चालू वित्त वर्ष के लिए बजट में 13.48 लाख करोड़ रुपये GST संग्रह का लक्ष्य तय किया गया है। इस लिहाज से औसतन तकरीबन 1.12 लाख करोड़ रुपये प्रति माह GST प्राप्त होना चाहिए।
पांडेय ने कहा, ‘नवंबर में हम औसत से तकरीबन 4000 करोड़ रुपये पीछे रहे हैं। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें कुछ और महीनों के आंकड़े देखने होंगे। लेकिन, हमें भरोसा है कि हम लक्ष्य पाने में सफल रहेंगे। हमारा मासिक लक्ष्य करीब एक लाख करोड़ रुपये का है। हम इसे बढ़ाकर तकरीबन 1.10 लाख करोड़ रुपये करना चाहते हैं।’
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DZ1F4C
No comments:
Post a Comment