Wednesday, December 5, 2018

ज्योति खण्डेलवाल से मिलने पहुंचे अहमद पटेल, हुई चुनावी चर्चा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने पीसीसी महासचिव पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल के निवास स्थान पर पहुंचकर जयपुर की सभी आठो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की स्थिति के बारे में चर्चा की l पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने कहा की हम जयपुर की सभी आठो सीटों पर मजबूत स्थिति में है और चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहेगा।


advertisement:


गौरतलब है कि ज्योति खंडेलवाल जयपुर की मेयर रह चुकी हैं। वह विधानसभा चुनाव में टिकट उम्मीदवार भी थीं, लेकिन नहीं मिलने से नाराज ज्योति खंडेलवाल ने कई पार्टी के कई पदों से इस्तीफा दे दिया था।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KSUQCU

No comments:

Post a Comment