Wednesday, December 5, 2018

बुलंदशहर हिंसा: राहुल गांधी का तंज- योगी राज में पुलिस का जब यह हाल तो क्या होगा आम जनता का

बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या पर विपक्ष ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुबोध सिंह की हत्या को लेकर केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला है।


advertisement:


राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, बुलन्दशहर में पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह की अराजक भीड़ द्वारा हत्या दर्दनाक और शर्मनाक है। मोदी-योगी राज में पुलिस का जब यह हाल है तो आम जनता कितनी दहशत में होगी।

गौरतलब है कि बुलंदरशहर में गोकशी के शक में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने सडक़ जाम कर दी। इस दौरान पुलिस नेे भीड़ को तितर बितर करने के लिए फायरिंग कर दी। फायरिंग से भडक़े लोग हिंसा पर उतारू हो गए। इस दौरान मौके के मौजूद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2G0ynFm

No comments:

Post a Comment