Monday, December 3, 2018

कपिल-गिन्नी की शादी का न्यौता गया राष्ट्रपति और पीएम को भी

कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी । शादी के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवजोत सिंह सिद्धू, बिग बी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान सहित सिने जगत एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। कपिल शर्मा खुद इन ‘माननीयों’ को शादी का कार्ड देकर आए हैं। शादी में दो हजार बराती शामिल होंगे।


advertisement:


कपिल की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची बकायदा कंप्यूटर में दर्ज की गई है। कार्ड के साथ स्केन कार्ड भी दिया गया है। इस कार्ड को स्केन कर ने के बाद ही सुरक्षा कर्मचारी बराती को विवाह स्थल तक जाने की इजाजत देंगे।सुनील ग्रोवर ‘गुत्थी’ को भी शादी का कार्ड भेजा गया है। यह कार्ड खुद कपिल शर्मा उनके घर जाकर देकर आए हैं। कपिल ने उन्हें शादी में जरूर आने को कहा है।

कपिल शर्मा की बहन पूजा देवगण व मां जनक रानी अमृतसर से लेकर जालंधर तक दोनों शादी की तैयारियों में जुटी हैं।कपिल शर्मा 8 दिसंबर को शहर के कुछ प्रमुख लोगों के लिए उन्होंने एक स्थानीय होटल में डिनर पार्टी भी रखी है।अमृतसर स्थित होली सिटी व रंजीत एवेन्यू में कपिल और उनकी बहन के घरों के आसपास 100 से अधिक बाउंसर तैनात किए जाएंगे।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2rjauOZ

No comments:

Post a Comment