Monday, December 3, 2018

अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए पहनाएं स्मार्ट शॉक्स, ढीली करनी पड़ेगी जेब

आमतौर पर जब वर्किंग वुमन मां बनती हैं तो उनके लिये अपनी नन्ही जान को छोड़कर ऑफिस जाना काफी मुश्किलभरा काम होता है. क्योंकि उन्हें हरपल अपने बच्चे की सेहत की फिक्र सताती रहती है. उन्हें लगता है कि कही उसकी सांस बंद न हो जाए या फिर वह बेचैन हो जाए. ऐसे में वह आया पर भी भरोसा करने में हिचकिचाती हैं. लेकिन अब एक मोजे ने वर्किंग वुमन के लिये एक वरदान का काम किया है. इस 300 डॉलर के स्मार्ट मोजे से आप बच्चे की नब्ज़ का पता लगा सकते हैं. इसके आधार पर ऑक्सीजन स्तर, दिल की धड़कन और तापमान का डेटा मिल जाता है. यह स्मार्ट मोजा एप्पल वॉच या फिटबिट के जैसा ही है.

बच्चे को पहनाइए स्मार्ट शॉक्स 


advertisement:


अगर आपके बच्चे ने यह स्मार्ट मोजा पहन रखा है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज के टेक्नोलॉजी युग में मॉर्डन मां-बाप अपने बच्चे के लिये स्मार्ट बेबी टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं. उनके लिये एप्स के जरिए फीडबैक और डेटा मिलना काफी अहमियत भरा होता है. वह गैजेट्स के जरिए ऑफिस में बैठे ही बैठे उसके नींद, खान-पान और काम करने की आदतों पर नज़र बनाए रखते हैं. आज मार्केट में कई ऐसे गैजेट्स आ गए हैं जो नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए काम में आते हैं.

इंटेलीजेंट बेबी फीडिंग मॉनिटर

साल 2010 में दूध की बोतल की पेंदी से जुड़ा इंटेलीजेंट बेबी फीडिंग मॉनिटर लॉन्च हुआ था. इस मॉनिटर के जरिए आप दूध की मात्रा, समय और उसके तापमान और बोतल के कोण तक को एप्स के जरिए कंट्रोल किया जाता है. पहले जहां मां अपने हिसाब से बच्चे को दूध का सेवन करवाती थी. वहीं अब मां-बाप टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहते हैं.

वहीं टेक्नोलॉजी के लगातार इस्तेमाल से माता-पिता बच्चों की भावनाओं को समझ नहीं पा रहे हैं वह बच्चे को मशीनीकृत कॉट पर रखने से यह नहीं समझ पाते हैं कि बच्चें को झूला झूलना पसंद है या फिर मां की लोरी.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2FWHlDC

No comments:

Post a Comment