कोटा: राजस्थान विधानसभा चुनावो के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसके लिए एक से बढ़कर एक नेता मैदान में आ चुके है| एमपी चुनावो से फ्री हुए शिवराज सिंह चौहान भी अब राजस्थान चुनावो में लग गए है और आज उन्होंने कोटा में एक प्रेस कांफ्रेस की जहाँ उन्होंने जमकर कांग्रेस को घेरा| सिंह ने कहा की कांग्रेस को जीतना नहीं है तो आपस में ही लड़ रही है| वैसा ही हाल है जैसे सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा| इनके पास बिना दूल्हे की बरता है और ऐसी कोई बारात नहीं होती है|
राहुल गाँधी खुद कंफ्यूज– शिवराज ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गाँधी पर भी जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा की राहुल गाँधी खुद एक कंफ्यूज नेता है| ऐसा नेता जो अपना प्रदेश का नेता भू चुना नहीं पा रहा है| अपने जाति धर्म को लेकर भी वो कोनुसे है और आजकल केवल इसी की बात करते है| शिवराज ने कहा की बीते दो दिनों में उन्होंने पांच सभाएं की और जिस तरीके का जनसमर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है की एक बार फिर से राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है| इसके अलावा बाकी चार राज्यों में भी हम सरकार बनाने जा रहे है| सिंह ने कहा की वसुंधरा राजे ने बीते पांच सालो में जैसा काम किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है की कांग्रेस दूर दूर तक कही लड़ाई में नहीं है और ना ही वो किसी मोर्चे पर खड़ी है|
इस कार्यक्रम के दौरान शहर भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, महापौर महेश विजय, यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता समेत सैकड़ो की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zDB5uK
No comments:
Post a Comment