Monday, December 31, 2018

पीएम मोदी की रैली में हर काली चीज पर बैन, एसपी ने जारी किये आदेश

रांची: पीएम मोदी आगामी पांच जनवरी को झारखण्ड के पलामू में पहुच रहे हैं| वहां वो कई सारी सरकारी योजनाओ का शिलान्यास करेंगे और एक आमसभा को संबोधित करेंगे| इस दौरान एक चौकाने वाला आदेश जारी हुआ है की मोदी की रैली में कोई भी काली चीज लेकर नहीं आये| काले कपडे और काले बैग लेकर आना भी बैन है| पलामू के एसपी ने आदेश जरी करके ये जानकारी दी है|


advertisement:


ये है आदेश– पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा ने पलामू, लातेहार, गढ़वा और चतरा के डीसी को पत्र लिखा है| इसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है, “सभी जिला उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या फिर आम लोग काले रंग के कपड़े जैसे काले रंग की चादर, पैंट, शर्ट, कोट, टाई, मफलर, जूता पहनकर या काले रंग का पर्स, बैग या फिर कपड़ा आदि लेकर नहीं पहुंचे| पत्र में खासतौर पर निर्देश दिए है की आपको कौन सी चीजे लेकर जानी है और कौन सी चीजे नहीं|

आपको बता दे की यह बात अब हर जगह चर्चा में है| इससे पहले अमित शाह की रैली में काले कपडे उतरवाए गए थे जो की चर्चा में रहा|




from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GKKVRy

No comments:

Post a Comment