Monday, December 31, 2018

ममता सरकार ने नए साल पर किसानो को दिए दो तोहफे

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले हर एक राज्य के सीएम किसानो को लुभाने के लिए कर्जमाफी जैसे एलान कर रहे है| अब इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम आ गया है| ममता बनर्जी ने किसानो की मौत हो जाने पर दो लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है| इसके अलावा फसल बीमा योजना का प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा| आपको बता दे की राजस्थान एमपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कर्जमाफी की वजह से बनी है जिसके बाद हर एक सरकार ये एलान कर रही है|


advertisement:


किया ये एलान– सीएम ममता बनर्जी ने कहा, हम दो योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं, हमने दो योजनाओं की घोषणा की है, पहले फसल बीमा की योजना है, जिसमें प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा| दूसरी योजना में हम किसानों को हर साल पांच हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से देंगे| इसके अलावा 18 से 60 साल की उम्र के बीच किसी किसान की मौत होने पर उसके परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा| इसके अलावा ममता ने तीन तलाक मुद्दे पर बोलते हुए कहा की इसे सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चहिये|

 



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2RifLVV

No comments:

Post a Comment