Saturday, December 22, 2018

जानिए क्या होता है इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी, करता है इस समस्या का समाधान

जो भी व्यक्ति अपना वजन घटाने के लिए ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते, वे इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी (ESG) के जरिए बिना ऑपरेशन के भी बहुत सफलतापूर्वक अपना वजन कम कर सकते हैं. ईएसजी तोंद को बहुत कम कर देती है. इसमें बिना शल्य चिकित्सा के इंडोस्कोपिक सूचरिंग उपकरण से पेट का आकार बहुत कम किया जाता है.

न्यूयॉर्क के वेइल कार्नेल मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर रीम जेड शरीहा ने कहा, “वर्षो से वजन घटाने की मांग करने वाले रोगियों के पास बहुत सीमित विकल्प थे, क्योंकि वे शल्य चिकित्सा नहीं कराना चाहते थे या इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.”


advertisement:


शरीहा ने कहा, “हमारे शोध से पता चला है कि ईएसजी वह उपचार हो सकता है जिसकी वह तलाश में थे. इसमें शल्य चिकित्सा से कम चीर-फाड़ होती है और उनके स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को पाने में बहुत मदद करता है.”

शोध में बताया गया है कि ईएसजी मोटे लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मददगार व सुरक्षित और प्रभावी है. इसे मोटापे के खिलाफ रोगियों व चिकित्सकों के लिए एकदूसरे औजार को रूप में अवश्य देखा जाना चाहिए.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2V49HPR

No comments:

Post a Comment