कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनावी राज्य तेलंगाना के कोडाद, सूर्यापेट में एक रैली को संबोधित करेंगे और प्रेस वार्ता करेंगे। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर दौरे की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि देश में पांच चुनावी राज्यों में तेलंगाना भी जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
Congress President @RahulGandhi will be in Telangana today to address a public rally & press conference. Catch his speeches live on our social media platforms.
Facebook: https://t.co/NPOcx48kHN
YouTube: https://t.co/g2POk7bvU1 pic.twitter.com/FDMRd8BXxx
— Congress (@INCIndia) December 5, 2018
तेलंगाना में अभी चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस)की सरकार है। तेलंगाना में टीआरएस और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगुदेशम पार्टी से गठबंधन किया है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zHeOMG
No comments:
Post a Comment