Wednesday, December 5, 2018

महिला ने अपने पेट से कर दिया बॉयफ्रेंड का मर्डर…

आपने कई तरह के मर्डर के बारे में सुना होगा. कोई हत्या चाकू से करता है तो कोई हत्या बंदूक से करता है तो कोई धारदार हथियार से. लेकिन क्या आपने कभी किसी को पेट से हत्या करते सुना है शायद नही. जी हां, दरअसल अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या पेट से कर दी. इसके बाद महिला को कोर्ट के सामने पेश किया गया.

महिला ने पेट से की बॉयफ्रेंड की हत्या


advertisement:


दरअसल अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की रहने वाली 44 साल की विंडी थॉमस ने नशे की हालत में अपने बॉयफ्रेंड कीनो बटलर के गले पर बैठ जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. विंडी का वजन 133 किलो है. मोटापे का शिकार आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड का गला दबाने के लिए अपने भारी-भरकम पेट का इस्तेमाल किया. विंडी थॉमस नामक इस महिला का वजन 133 किलो है. उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के गले पर इस कदर अपना पेट रखा कि वो सांस ही नहीं ले पाया और उसकी जान चली गई.

बीते 3 दिसंबर को अदालत में हुई सुनवाई में महिला ने अपना आरोप स्वीकार किया और उसे भूलवश बताया. लेकिन बताया जा रहा है कि उसे उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती है, जिसकी सजा 18 से 36 साल के बीच होगी.



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UjazzM

No comments:

Post a Comment