Saturday, December 22, 2018

इस्तीफे को लेकर अलका लाम्बा ने दिया बयान

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की स्टार विधायक अलका लाम्बा कल से सुर्ख़ियों में है क्योकि उनके इस्तीफे की खबर लगातार लोगो तक पहुच रही है| कहा जा रह है की उन्होंने सदन से इस्तीफ़ा दे दिया है और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है| जबकि इन सभी मामलो में बोलते हुए अलका ने कहा की उन्होंने सदन और पार्टी कही से इस्तीफ़ा नहीं दिया है| अआप्को बता दे की बीते दिनों से लगातार ये खबरे चलाई जा रही है की अलका लाम्बा ने इस्तीफ़ा दे दिया है|


advertisement:


सिसोदिया को सामने आना पड़ा- अलका लांबा के इस्तीफे को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मीडिया के सामने आकर आज सफाई देनी पड़ी| मनीष सिसोदिया ने अलका लांबा से इस्तीफा मांगने की खबरों को खारिज किया और कहा कि पार्टी ने किसी से इस्तीफा नहीं मांगा है| मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1984 दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया था|

आपको बता दे की अलका लाम्बा पार्टी की स्टार विधायक है और महिला नेता के तौर पर वो बहुत एक्टिव है| उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार में भी अहम् भूमिका निभाई है| 

 



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Tb5l7R

No comments:

Post a Comment