Tuesday, January 1, 2019

ममता बनर्जी ने मनाया तृणमूल कांग्रेस का 21वां स्थापना दिवस

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के 21 वर्ष पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मंगलवार को बधाई दी। तृणमूल की स्थापना एक जनवरी, 1998 को की गई थी। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, “एक जनवरी, 1998 को आरंभ हुई यात्रा संघर्षों से भरी रही, लेकिन लोगों की खातिर लड़ने को लेकर हम दृढ़ संकल्प रहे।


advertisement:


उन्होंने कहा, “हम लगातार समर्थन के लिए मां-माटी-मानुष का धन्यवाद करते हैं। हम उन कार्यकर्ताओं के भी शुक्रगुजार हैं जो लोगों के लिए साल के 365 दिन काम करते हैं।” तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मंगलवार को स्थापना दिवस मनाने के लिए राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी निर्देश पिछले सप्ताह जारी किए थे।

जिले के नेताओं ने पार्टी की पिछले साढ़े छह वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करने और उन्हें रेखांकित करने के लिए ध्वजारोहण कार्यक्रम और नुक्कड़ सभाओं का प्रबंध किया है।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Rpc6FG

No comments:

Post a Comment