राजस्थान की गहलोत सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसले लिए गए। इस केबिनेट बैठक में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कई फैसलों को बदला गया।
सरकार अशोक चक्र की तस्वीर वाले लेटर-हेड का प्रयोग करना जारी रखेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर वाले लेटर-हेड का उपयोग किया जा रहा था।
सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि महापौर व नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए स्थानीय निकाय चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएंगे। अब महापौर सीधे तोर पर चुना जाएगा।
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कैबिनेट ने बुढ़ापा पेंशन की रकम 500 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये करने का फैसला किया है। इसके साथ ही जिनकी पेंशन 750 रुपये तय है, उन्हें बढ़ाकर 1,000 रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा बीजेपी सरकार द्वारा बंद किया गया हरिदेव जोश पत्रकारिता विश्वविद्यालय फिर से शुरु किया जा चुका है।
उन्होंने कहा, “बाड़मेर रिफाइनरी के काम को गति दी जाएगी और संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के हल के लिए एक समिति बनाई जाएगी।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GOM1fe
No comments:
Post a Comment