बॉलीवुड एक्टे्रस कैटरीना कैफ को सलमान खान के साथ आगामी फिल्म भारत के कारण रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म को छोडऩा पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म छोड़ दी है। इसमें अभिनेता वरुण धवन भी प्रमुख भूमिका में हैं। उन्हें भारत के व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म को छोडऩा पड़ा।
मीडिया ने कैटरीना के एक बयान के हवाले से लिखा है कि कैटरीना कैफ को भारत के व्यस्त शेड्यूल के कारण रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म से बाहर होना पड़ा। उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि उनकी डेट्स भारत से टकरा रही थीं। वर्तमान में वह भारत की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं।
नृत्य आधारित इस फिल्म में कोरियोग्राफर-अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा के अलावा धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी हैं।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2VnNX1d
No comments:
Post a Comment