Tuesday, January 1, 2019

Actor कादर खान का 81 वर्ष की उम्र में निधन, कनाडा में होगा अंतिम संस्कार

हिन्दी सिनेमा के दमदार अभिनेता कादर खान का निधन का कनाडा के एक अस्पताल में निधन हो गया। कादर खान के बेटे सरफराज ने एक न्यूज एजेंसी से इसकी पुष्टि की है। सरफराज के मुताबिक, मेरे पिता हमें छोडक़र चले गए। लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया।


advertisement:


वह दोपहर को कोमा में चले गए थे। वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कहा, उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। हमारा सारा परिवार यहीं हैं और हम यहीं रहते हैं इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम दुआओं और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।

कुछ दिनों पहले कादर खान की मौत की झूठी खबर भी आई, जिसका उनके बेटे ने खंडन किया था। कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद भी लिख चुके थे।





from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2QhND0q

No comments:

Post a Comment