महिला क्रिकेट जगत में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) द्वारा साल की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है। आईसीसी ने सोमवार को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा की है।
न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सूजी बेट्स को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम की कप्तान चुना गया है।
हरमनप्रीत को इस साल आयोजित हुए टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम को एक कप्तान के तौर पर सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत ने 160.5 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे। इसके अलावा, उन्होंने इस साल खेले गए 25 टी-20 मैचों में 126.2 की स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए हैं। आईसीसी की महिला टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में हरमनप्रीत तीसरे स्थान पर हैं।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GOLQAA
No comments:
Post a Comment