नई दिल्ली: रेल मंत्री पियूष गोयल ने शुक्रवार को मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिर वजट पेश किया इसमें कई सारी बातें रही जिससे आमजनता को राहत मिल सकती है| वित्त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में रेल मंत्री पियूष गोयल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया जिससे उन्होंने वजट पेश किया|
किसानो के लिए– पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दो हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले किसान के बैंक खाते में सालाना छह हजार रुपए भेजे जाएंगे। इससे 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा|
मजदूरों को पेंशन– सरकार ने बजट में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का ऐलान किया है| इस पेंशन स्कीम के तहत मजदूरों को 3,000 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे| इस स्कीम के अंदर 10 करोड़ मजदूरों के आने का अनुमान है| योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को प्रति माह 100 रुपए का अंशदान करना होगा| 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगा उन्हें 3,000 रुपए प्रति माह मासिक पेंशन मिलेगी| सरकार की इस योजना में एक बड़ा तबका आएगा|
मिडिल क्लास– सरकार की तीसरी बड़ी बड़ी घोषणा एक बड़े मिडिल क्लास के लिए है| जिसमें सैलरी क्लास को टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख करने का ऐलान किया गया है| अभी तक टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख थी, जिसे अब 5 लाख कर दिया गया है| पीयूष गोयल के इस ऐलान के साथ ही अब सैलरी क्लास के लोगों को बड़ी राहत मिली है| उन्हें अब 5 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा|
जाहिर है की ये मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी वजट था इस हिसाब से कही ना कही सरकार ने उन वर्गो का अधिक ध्यान रखा है जो वर्ग उससे नाराज चल रहे थे|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Rvcezw
No comments:
Post a Comment