नई दिल्ली: पीएम मोदी की सरकार के इस कार्यकाल का आखिर बजट शुक्रवार को रेल मंत्री पियूष गोयल ने पेश किया| इस दौरान किसान, मजदूर और माध्यम वर्ग को लेकर कई सारी राहतें देने की कोशिश की गई| बजट के बाद पीएम मोदी ने कहा की इस बजट में हर किसी का ध्यान रखने की कोशिश की गई है| हमने प्रयास किया है की हर एक वर्ग को राहत दे सकें और सबका विकास कर सकें|
मिडिल क्लास का ध्यान– पीएम मोदी ने कहा कि, इस बजट से 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के टैक्स देने वालों को और 30- 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा। गरीबी तेजी से कम हो रही है| बढ़ते मिडिल क्लास की आशा-आकांक्षा को बल मिले इसके लिए सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है| मैं सैलरीड और मिडिल क्लास को टैक्स में मिली छूट के लिए बधाई देता हूं| लंबे समय से यह मांग थी कि 5 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स मुक्त किया जाए| जिसे हमने पूरा किया है| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा की यह एक एतिहास्सिक कदम है और इससे किसान मजबूत होंगे| जिन किसानो के पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन है उन्हें इसका फायदा मिलेगा| वही गरीब ठेला चलाने वाले लोगो के बारे में कभी भी नहीं सोचा गया लेकिन हमने इसके बारे में विचार किया गया और उन्हें बेहतर जीवन देने की कोशिश की गई| मोदी ने कहा की घूमंतू समाज के लिए एक वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा और सही पहचान होने के बाद इन्हें भी हर एक योजना का लाभ मिलेगा| मोदी ने कहा की यह बजट गरीब और किसानो को शक्ति देगा और साथ ही मिडिल क्लास के लोग आने सपनो को साकार कर सकेगे|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2HIH3Rq
No comments:
Post a Comment