Friday, February 1, 2019

कैस्टर ऑयल होता है आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद

अरंडी का तेल चिपचिपा होता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल सुन्दर, घने और मजबूत हों तो अरंडी का तेल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। अरंडी के तेल को कैस्टर ऑयल भी कहा जाता है। अरंडी के तेल में एंटी इन्फ्लमैशन और एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते है जो कि बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत और घना बनाते हैं। तो आइये जानते हैं अरंडी कैसे हैं बालों के लिए फायदेमंद:


advertisement:


अगर आपके बाल झड़ते हैं तो रात को सोने से पहले अरंडी के तेल से बालों की मालिश करें। सुबह बालों को धोने से एक घंटे पहले इनमें दही लगायें, लगभग आधा घंटे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से रेगुलर शैम्पू का प्रयोग कर बालों को धो लें। हफ्ते में एक बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

अगर आप अपने बालों में ड्रेंडफ से परेशान हैं तो 2 चम्मच कैस्टर ऑइल लें, इसमें एक चम्मच शहद और एप्पल साइडर विनेगर मिलायें। अब इस मिश्रण में खीरे का रस और एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को मिक्स कर अपने बालों में लगा लें। दो घंटे बाद अपने बालों को धोएं।

अगर आपके बाल रूखे और बेजान दिखने लगे हैं तो लगभग 2 चम्मच कैस्टर ऑइल में, 4 से 5 विटामिन E के जेल कैप्सूल फोड़ कर डालें। दोनों चीज़ों को आपस में अच्छी तरह मिलायें और रात को सोने से पहले बालों में अच्छी तरह लगायें। अगले दिन बालों को धो लें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WzCADZ

No comments:

Post a Comment