चेहरे के साथ साथ पैरों की भी देखभाल करना बहुत जरुरी होता है। सर्दियों के मौसम में पैरों की स्किन ड्राई होने की वजह से स्किन फटने लगती हैं और डेड स्किन जम जाती है। इसलिए पैरों की स्क्रबिंग करना बहुत जरुरी होता है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर पर आसानी से स्क्रबिंग कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं:
स्क्रबिंग के लिए आवश्यक सामग्री:
सी सॉल्ट- दो से तीन टेबलस्पून
शहद- 2 टेबलस्पून
पुदीने का रस- एक टीस्पून
स्क्रबिंग करने का तरीका:
सबसे पहले सी सॉल्ट, शहद और पुदीने के रस को मिक्स कर मिश्रण तैयार कर लें। अब अपने पैरों को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी में डालकर रखें। इससे आपके पैरों को आराम मिलेगा। इसके बाद मिश्रण से अपने पैरों को हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। फिर अपने पैरों पाए अच्छा मॉइस्चराइजर अप्लाई करें जिससे आपके पैरों को नमी मिले।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2DJHw1K
No comments:
Post a Comment