Tuesday, March 12, 2019

टमाटर के यह ब्यूटी बेनिफिट जानकर आज ही इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे आप

टमाटर को आपने सब्जी या सलाद के रूप में तो कई बार खाया होगा लेकिन अगर आप खाने के साथ-साथ इसे अपनी स्किन पर लगाते हैं तो इससे आपको अपनी स्किन में गजब का परिवर्तन नजर आता है। दअरसल इसमें विटामिन सी, लाइकोपीन, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। तो चलिए जानते हैं टमाटर के कुछ ब्यूटी बेनिफिट के बारे में-


advertisement:


टमाटर स्किन की रंगत निखारने में बेहद मददगार होता है। इसके लिए दो चम्मच टमाटर के जूस में एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से 2 मिनट मसाज करें। अंत में साफ पानी से स्किन साफ करें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में अंतर नजर आने लगेगा।

अगर आपके चेहरे में थकान है तो ठंडे टमाटर की एक स्लाइस को अपने चेहरे पर 5 मिनट तक रगड़ें। कुछ ही मिनटों में आपको फ्रेश और ताज़ा महसूस होगा। हालांकि अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हो तो इसे अवॉइड करें।

टमाटर एक्ने को भी दूर करने में मददगार है। इसके लिए टमाटर के गूदे को चेहरे पर लगाएं। टमाटर में मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टी एक्ने को बढ़ने के रोकेगी और जल्द ही निशान सहित इसे चेहरे से गायब कर देगी। साथ ही ये तरीका चेहरे से सनबर्न को भी ठीक कर देगा

टमाटर ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि चिपचिपेपन और ऑयल को दूर करता है। इसके लिए टमाटर के जूस को रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। चेहरा सूखने के बाद पानी से धो लें। इस तरीके से आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल खत्म हो जाएगा।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2F5LToC

No comments:

Post a Comment