नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है| बीते दिन पीएम मोदी ने कहा था की टीएमसी के चालीस विधायक मेरे सम्पर्क में हैं और चुनाव के बाद वो पार्टी छोड़ देंगे| इस पर पलटवार करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की मोदी पर 72 साल का बैन लगना चहिये|
ये बोले अखिलेश– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीएमसी विधायकों को लेकर दिए गए इस बयान पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘विकास पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गए हैं| ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है| इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए|’
क्या बोले थे मोदी– आपको बता दें की सोमवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा की “दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना जब 23 मई को नतीजे आयेंगे तो आपके चालीस विधायक आपको छोड़कर भाग जायेगे क्योकि वो मेरे संर्पक में हैं| दीदी आपने बंगाल के साथ विश्वासघात किया है| इसके बाद मोदी ने नारा दिया “बूथ बूथ से tmc साफ़”|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XYD5HP
No comments:
Post a Comment