नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए सपा-बसपा गठबंधन ने अपना तक का सबसे बड़ा दाँव खेला है| पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सपा-बसपा गठबंधन ने बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर को उम्मीदवार बनाया है| सपा की प्रत्याशी शालिनी यादव को अपना नामांकन वापिस लेना होगा और सोमवार को जवान ने सपा की तरफ से पर्चा भी दाखिल किया|
भरा पर्चा– इससे पहले एसपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के साथ पर्चा दाखिल कराने पहुंचे| धूपचंडी ने दावा किया कि तेज बहादुर पार्टी के प्रत्याशी होंगे| धूपचंडी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव एसपी के प्रत्याशी होंगे| उन्होंने कहा कि एसपी की अब तक घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगी| आपको बता दें की जवाब तेजबहादुर ने पहले भी निर्दलीय पर्चा भरा था लेकिन वो रिजेक्ट हो गया था| इसके बाद जवान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर टिकट की मांग की|
जाहिर है की मोदी के संसदीय क्षेत्र से एक जवान का चुनाव लड़ना कही ना कही बीजेपी के खिलाफ बातें दिखाता है| अब सोशल मीडिया में ये मांग भी उठने लगी है की कांग्रेस भी जवान तेजबहादुर को समर्थन दे दे|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GTysJn
No comments:
Post a Comment