Wednesday, April 24, 2019

दीवार की घड़ी का वास्तु शास्त्र, जानें क्या है

आमतौर पर लोग समय देखने के लिए अपने घर की दीवार पर घड़ी टांगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीवार पर टंगी घड़ी सिर्फ आपको समय ही नहीं बताती, बल्कि इसकी वजह से आपके जीवन में अच्छा और बुरा वक्त भी आता है। जी हां, घड़ी को घर मंे टांगने का भी एक वास्तुशास्त्र होता है और आपको उसके अनुसार ही उसे टांगना चाहिए। अन्यथा आपको काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। आईए जानते हैं इसके बारे में-

घड़ी को भी कभी दक्षिणी दीवार पर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि दक्षिण यम की दिशा कही जाती है। दक्षिण दिशा से नकारात्मकता आती है इसलिए इस दिशा को छोड़कर बाकि किसी भी दिशा में घड़ी लगा लें।

घड़ी कभी किसी को तोहफे में नहीं देनी चाहिए। इसे तोहफे में देकर आप उसे अपना अच्छा और बुरा समय दोनों दे रहे हैं। जब हम ये गिफ्ट में देते हैं तो वह समय बंध जाता है, और वही सामने वाले के पास पहुंचता है।

घर के किसी दरवाजे पर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए। घर के मुख्य द्वार के ऊपर वाली दीवार पर भी घड़ी ना लगाएं। इससे परिवार में क्लेश बढ़ता है।

अगर दीवार पर टंगी घड़ी काफी समय से बंद पड़ी है तो उसे या तो ठीक करवा लें अथवा उतार दें। बंद घड़ियां जिंदगी में तरक्की प्रभावित करती हैं।




from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2W32NdG

No comments:

Post a Comment