Monday, April 29, 2019

अगर करेंगे ये काम, तो जल्द ही मिल जाएगा प्रमोशन

जीवन में हर व्यक्ति तरक्की की चाह करता है और इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपका प्रमोशन हो। लेकिन वास्तव में आॅफिस में प्रमोशन मिलना इतना आसान भी नहीं होता। कुछ लोग तो कड़ी मेहनत के बाद भी तरक्की से वंचित ही रह जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं-
भले ही आप कितनी भी कड़ी मेहनत करें, उसका वास्तविक फायदा तभी मिलता है, जब लोग आपके काम को नोटिस करते हैं। इसलिए कोशिश् करें कि आपके द्वारा किया गया काम सबकी नजरों में आए। याद रखें कि जब आपके काम को नोटिस किया जाता है तो आपकी तरक्की की राह खुलती है।
हमेशा अपनी टीम के अहम सदस्य बने रहने के लिए कभी-कभार अपने साथियों का काम करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बुराई सिर्फ उनके काम को लेकर ही हो और बुराई करने को अपनी आदत न बनाएं। आप किसी भी प्रोजेक्ट की बेहतरी के लिए ऐसा कर सकते हैं।
दूसरों पर अपनी छाप छोड़नी है तो हमेशा किसी भी मीटिंग में अपना इंट्रोडक्शन खुलकर दें। जब भी आपसे आपके बारे में पूछा जाए तो सिर्फ अपना नाम ही न बताएं। बल्कि अपनी वर्क प्रोफाइल और डेजिगनेशन के बारे में भी विस्तृत रूप से बताएं। इससे मीटिंग में मौजूद सभी बड़े अधिकारियों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा और प्रमोशन के वक्त आपके बारे में शायद दूसरों की बजाए पहले सोचा जाए।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2PzhqTz

No comments:

Post a Comment