Monday, April 29, 2019

गर्मी में टैनिंग दूर करते हैं यह होममेड पैक

गर्मी का मौसम हो और टैनिंग की समस्या न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भले ही आप सनस्क्रीन का प्रयोग कर लें लेकिन फिर भी कुछ देर बाद इसका असर खत्म हो जाता है। ऐसे में आप कुछ होममेड पैक्स की मदद से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन एंटी-टैनिंग होममेड पैक्स के बारे में-

हल्दी और बेसन ऐसी चीजें हैं तो स्किन की रंगत निखारने का काम करती है। इस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच बेसन लेकर उसमें 1 चुटकी हल्दी, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल, 1 बड़ा चम्मच दूध मिक्स करें। इस पैक को साफ किए हुए क्षेत्र पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। पैक सूख जाने के बाद पानी से उसे गीला कर स्‍क्रब करते हुए छुड़ाएं।

गर्मी के मौसम में एलोवेरा का इस्तेमाल काफी अच्छा माना जाता है। आप इसका प्रयोग करने के लिए मसूर दाल को टमाटर के रस और एलोवेरा के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। बेस्‍ट रिजल्‍ट के लिये इसे सप्ताह में दो बार लगाएं।

नींबू को एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना गया है। इसका अर्थ यह है कि यह टैनिंग के लिए काफी अच्छा है। इसके प्रयोग के लिए 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस लेकर उसमें 1 बड़ा चम्मच खीरे का रस, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। इसे टैनिंग वाली जगह पर लगा कर 12 मिनट तक रखें और फिर धो लें। ऐसा रोजाना करें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2vpxCxh

No comments:

Post a Comment