Thursday, April 25, 2019

तगड़ी बॉडी के लिए पनीर और चिकन से भी बढ़िया है यह आहार

बॉडी बिल्डर्स के लिस्ट में अगर प्रोटीन वाले आहार को देखा जाए तो उसमे पनीर का नाम पहले नम्बर पर होता है| कभी आपने सोचा है की आप सस्ते चीज से भी प्रोटीन की जरूरत पूरी कर सकते हैं और वो भी पनीर से ज्यादा|

हम बात कर रहे हैं अंकुरित चने की| 100 ग्राम अंकुरित चने में 20 ग्राम प्रोटीन होता है जो आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है| यह पनीर के मुकाबले काफी सस्ता है और इसमें प्रोटीन भी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है|

आप चाहे तो रोज 200 ग्राम चना का सेवन कर अपने शरीर के प्रोटीन की सामान्य आवश्यकता पूरी कर सकते हैं|

नए बॉडी बिल्डर्स को ट्रेनर भीगे हुए चने खाने की सलाह देते है| हालांकि, जब आपको ज्यादा प्रोटीन की आवश्यकता होगी तब आपने प्रोटीन पाउडर का सेवन करना पड़ेगा|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Pw9IcG

No comments:

Post a Comment