Thursday, April 25, 2019

सुपरमार्केट से शाॅपिंग में काम आएंगे यह सुपर टिप्स

सुपरमार्केट एक ऐसी जगह है, जहां शाॅपिंग करना काफी आसान होता है क्योंकि यहां पर आपको हर तरह की चीज आसानी से मिल जाती है और आपको जगह-जगह घूमना नहीं पड़ता। लेकिन वहीं दूसरी ओर सुपरमार्केट में शाॅपिंग के दौरान अक्सर जेब खाली हो जाती है। क्योंकि यहां पर आप उन चीजों को भी खरीद लेते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं होती। तो चलिए जानते हैं सुपरमार्केट से शाॅपिंग करते हुए किन बातों का रखें ध्यान-

सुपरमार्केट्स की ट्रॉली से ही समझदारी का परिचय दें। ऐसी ट्रॉली न लें, जिनका साइज ज्यादा हो। ऐसा करने से आप गैर जरूरी चीजों को भी खरीद लेंगे। अगर आप एक या दो चीजें लेने आए हैं तो एक छोटी बास्केट में काम हो जाएगा।

कैन किए हुए या बॉक्स में पैक क्या हुआ खाने का सामान ज्यादातर स्टोर के बीचों बीच रखा जाता है। सबसे पहले इन आइटम्स के पास जाएं और बेकार के फ्रिल्स को नजरअंदाज करते रहें। आपकी कार्ट में के वल वही हो जो आप लेने आए थे। आप दिमागी रूप से खुद को सीमित शॉपिंग के लिए तैयार करें और सिलेक्टिव आइटम ही लेकर जाएं ।

कोई भी डील या कूपन इस तरह के मार्केट में यूं ही नहीं दे दिए जाते हैं। आपको इन कूपन से कभी कभार ही अच्छी डील्स मिलेंगी वरना अक्सर तो इस तरह के डील्स में इन मार्केट्स का ही फायदा ज्यादा होता है। बस क्योंकि कोई डील मिल रही है इसका मतलब ये नहीं की उसे करना ही है। जरा रुककर सोचें और फिर कोई फैसला लें



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2KZoFpa

No comments:

Post a Comment