
आज के समय में हर व्यक्ति अपने फोन में बिजी रहता है। कई बार लोग अपना संदेश दूसरों तक पहुंचाने के लिए मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ है कि मैसेज भेजना भी एक कला है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
अगर आप किसी को टेक्स्ट मैसेज भेज रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह बहुत अधिक लंबा न हो। दो तीन लाइन से लंबा मैसेज कोई भी पढ़ना नहीं चाहता। अगर आपकी बात लंबी है तो या तो ईमेल करें या फिर काॅल करना सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा।
अगर कोई आपके मैसेज का जवाब नहीं दे रहा है तो किसी को बार-बार मैसेज न करें। इससे आपका और सामने वाले व्यक्ति दोनों का मूड खराब होता है।
अगर आपने किसी के साथ डिनर या लंच प्लान तैयार किया है तो उसे कन्फर्म करने के लिए मैसेज का यूज करें। इन्हें छोटे वाक्यों में ही कन्फर्म करें जैसे आज रात का प्लान पक्का है ना।
यूं तो टेक्स्ट मैसेज फोटो, वीडियो या ऑडियो वगैरह के लिए भी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप ढेर सारी लिंक्स अटैच करके भेजते रहें। ऐसा इसलिए नहीं करना चाहिए कि ये दूसरे व्यक्ति के मोबाइल की मेमोरी स्पेस ज्यादा खींच लेते हैं। केवल एक या दो इस तरह के अटैचमेंट ही भेजना चाहिए।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ZxCPBi
No comments:
Post a Comment