Tuesday, April 30, 2019

नारियल तेल, जानिए इसके अन्य लाभ

आमतौर पर घरों में नारियल तेल का इस्तेमाल आॅयलिंग के लिए किया जाता है। यह सच है कि नारियल तेल आपके बालों को पोषण व मजबूती प्रदान करता है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल सिर्फ आॅयलिंग में ही न करें। आप इसकी मदद से अपने और भी कई काम कर सकते हैं। आईए जानें-
अगर आपको गर्मी में बार-बार पसीना आता है और उसके कारण बदबू का सामना करना पड़ता है तो आप नहाते समय अपनी बाल्टी में एक नीबू का रस और नारियल तेल की 5-6 बूंदे डाल कर नहाएं तो इससे पसीने से राहत मिलती है और दुर्गन्ध भी कम होती है। आप चाहें तो अपने अंडरआर्म्स पर थोड़ा-सा नारियल तेल लगा लें तो दुर्गन्ध कम होगी।
गर्मियों में अक्सर बैक्टीरियल संक्रमण से अकसर अंदरूनी अंगों के आसपास दाने, लाल चकत्ते हो जाते हैंए जिनके कारण असहनीय खुजली और जलन होती है। ऐसे में नारियल तेल का इस्तेमाल काफी लाभकारी होता है।
गर्मियों में मच्छर के कहर से बचने के लिए भी आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नारियल तेल के साथ लेवेंडर, पेपरमिंट, रोज ऑयल मिलाकर अपनी त्वचा पर हल्का-हल्का लगाएं। इनकी तेज खुशबू से मच्छर या दूसरे कीट आपसे दूर रहेंगे।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Wf6Ymy

No comments:

Post a Comment