नई दिल्ली: कुछ चीजे ऐसी होती हैं जो हमे दूसरो लोगो की इस्तेमाल नहीं करनी चहिये| इसके अलावा ना ही अपनी उन चीजो को इस्तेमाल के लिए देना चहिये| इससे बीमारियाँ होती हैं-
- टॉवल
किसी को भी अपनी टॉवल इस्तेमाल करने के लिए ना दें और ना ही किसी का इस्तेमाल करें| टॉवल में शरीर के कीटाणु चिपक जाते हैं जो स्थान्तरित हो जाते हैं|
- इयरफोन
कभी भी किसी और शख्स का इस्तेमाल ना करें और ना ही खुद का किसी को करने दें| हर एक शख्स के कान की वैक्स अलग अलग होती है|
- बाथरूम स्लीपर
बाथरूम में पहनी जाने स्लीपर का इस्तेमाल आप किसी को नहीं करने दें और ना ही आप किसी की स्लीपर का खुद इस्तेमाल करे|
- रुमाल
कभी भी किसी और शख्स का रुमाल इस्तेमाल ना करें और ना ही खुद का करने दें| इससे आपके शरीर से इन्फेक्शन उसके पास जा भी सकता है और आपसे पास आ सकता है|
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XVoKf3
No comments:
Post a Comment