Wednesday, April 24, 2019

रूखी स्किन का रखना है ख्याल, काम आएंगे यह फेस मास्क

कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वह स्किन का ख्याल रखने के लिए कई तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं होता। इसके पीछे एक मुख्य कारण होती है कि वह अपनी स्किन को अनसुना करते हैं। जिस तरह हर व्यक्ति की अलग जरूरत होती है, ठीक उसी तरह हर व्यक्ति की स्किन भी अलग होती है और उसी की जरूरत के अनुसार उसे पोषित करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको रूखी स्किन के लिए कुछ बेहतरीन फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो इस तरह की स्किन का बेहद अच्छे से ख्याल रखेंगे-

ड्राई स्किन के लिए घर पर फलों की मदद से एक बेहतरीन फेशियल मास्क बनाया जा सकता है। फलों का फेशियल बनाने के लिए पपीता, केला, शहद, एवोकाडो एंव दूध को एक साथ मिलाएं। अब इसे चेहरे व गर्दन पर 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर ताजे पानी से साफ कर लें। इससे स्किन मॉइश्चराइज होगी और त्वचा में नमी भी बनी रहेगी।

रूखी व बेजान त्वचा के लिए ग्लिसरीन और गुलाबजल भी अच्छा मास्क है। इसके लिए ग्लिसरीन व गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिला लें। रात को सोने से पहले इस मिश्रण को लगाएं और फिर सुबह ठंडे पानी से चेहरा साफ करें। इससे ना सिर्फ त्वचा में नमी बनी रहेगी बल्कि वो सॉफ्ट भी होगी।

त्वचा को मिनरल्स और न्यूट्रीशिएंट्स की जरूरत होती है जो आप इस मास्क के जरिए उसे प्रदान कर सकते हैं। साथ ही इससे स्किन की डीप क्लीजिंग हो जाती है, जिसे त्वचा में निखरी और हेल्दी नजर आती है। इसे बनाने के लिए दूध, दही, मुल्तानी मिट्टी और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अब इस पेस्ट से चेहरे की 20 मिनट तक मसाज करें और फिर 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरा क्लीन हो जाएगा।

रूखी त्वचा के लिए शहद मास्क भी बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए आप शहद से 20 मिनट मसाज करें और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें। रोजाना ऐसा करने से ना सिर्फ चेहरे पर ग्लो आएगा बल्कि इससे त्वचा ड्राई भी नहीं होगी।

रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जैल लगाकर सोने से त्वचा रूखी नहीं होती। यह स्किन को पोषण देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट भी रखता है। साथ ही आप एलोवेरा में ग्लिसरीन मिलाएं। अब इस पेस्ट से रोज सुबह एक घंटे के लिए मसाज करें। नियमित रूप से ऐसा करने से स्किन की ड्राईनेस पूरी तरह खत्म हो जाएगी।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2KZLRUh

No comments:

Post a Comment