गर्मी का मौसम आते ही छोटे बच्चों के नाक से खून निकलने की समस्या देखने को मिलती है| आमतौर पर गर्मी ज्यादा बढ़ जाने के कारण हमारे रक्त वाहिकाओं का टेंपरेचर बढ़ जाता है और ब्लड वेसल्स फट जाती है जिससे नाक से खून बहने लगता है।
अगर नाक से खून बह रहा है तो सरसों के तेल को हल्का गर्म करके रुई के माध्यम से दो से तीन बूंद नाक में डालें इससे खून निकलना बंद हो जाता है|
अगर खून बहुत अधिक मात्रा में निकल रहा है तो रुई के फूहे को भी नाक मे लगा दें। इससे दो से 3 मिनट के अंदर खून निकलना बंद हो जाता है।
इसके अलावा भी यह नुस्खा सर्दी और जुकाम में लाभदायक होता है|
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XTJdRt
No comments:
Post a Comment