Thursday, April 25, 2019

अलसी खाने के होते हैं कई फायदे, जानकर हैरान हो जाएँगे आप

अलसी हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है| यह हमें कई तरह के फायदे देता है जो शायद ही कहीं से प्राप्त होता हो| चलिए जानते हैं कि, अलसी खाने के आपको कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं|

हृदय स्वस्थ रखता है

यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल को ख़तम करता ही और आपके हृदय को स्वस्थ रखने का काम करता है|

वजन कम करता है

इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो फैट बर्निंग का काम करती है|

शुगर लेवल को कम करने का करता है काम

रक्त में शर्करा की अधिक मात्रा को कम करने का काम करता है, इसके सेवन से आप शुगर के लेवल को आसानी से कम कर सकते हैं|



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2W790VV

No comments:

Post a Comment