Wednesday, April 24, 2019

एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशिप: बजरंग पूनिया ने जीता स्‍वर्ण पदक

एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में बजरंग पूनिया ने स्‍वर्ण पदक जीता है। चीन में चल रहे एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में कल भारत को एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक मिला।

इस खास मुकाबले में बजरंग पुनिया ने कजाखिस्तान के सयातबेक ओकासोव को हराकर स्वर्ण पदक हालिस किया।

प्रवीण राणा, बहमन मोहम्मद तैमूरी से हार गए, उन्हें रजत पदक मिला। सत्यव्रत कादियान ने चीन के हाओबिन गाओ को 8-2 से हराकर कांस्य जीता।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XFctLE

No comments:

Post a Comment