
नई दिल्ली: चुनावी मौसम में एक के बाद एक नेताओ के द्वारा विवादित बयान सामने आ रहे हैं| इसमें बीजेपी के नेताओं की संख्या अधिक है| साध्वी प्रज्ञा, मेनका गाँधी, शिवराज सिंह क बाद अब बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर बयान दिया है| गिरिराज ने कहा की अगर आपको कब्र के लिए तीन गज जमीन चहिये तो वंदेमातरम् और भारत माता की जय बोलना पड़ेगा|
मुस्लिमो की तरफ इशारा– बेगूसराय की राजनीतिक सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में बेगूसराय से एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय की ओर इशारा करते हुए कहा है कि अगर अगर क़ब्र के लिए तीन हाथ जमीन चाहिए तो आपको वंदेमातरम का गान और भारत माता की जय कहना होगा अन्यथा देश कभी माफ़ नहीं करेगी| गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा से उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दिकी के एक तथाकथित बयान की चर्चा करते हुए कहा कि राजद के उम्मीदवार कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा| लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि भारत की भूमि उसे कभी माफ नहीं करेगी|
आपको बता दें की गिरिराज सिंह अक्सर ऐसे बयानों के लिए जाने जाते हैं| पहले वो नवादा से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2L1MeOk
No comments:
Post a Comment