अमूमन लोग छोटे बच्चों की देख-रेख के दौरान उन्हें नहाने के बाद पाउडर लगाते हैं, लेकिन वास्तव में बच्चों को पाउडर लगाने का भी एक तरीका होता है। अगर आप उसे सही तरह से नहीं लगाते तो इससे उन्हंे फायदा पहुंचने के स्थान पर नुकसान होता है। तो चलिए जानते हैं कैसे लगाएं छोटे बच्चों को
बच्चे के शरीर में लगातार पाउडर के छोटे कण जमा होने पर उसे फेफड़ो से जुड़ी बिमारियां घेर सकती है, इसलिए आप एक साथ काफी मात्रा मंे उसे पाउडर न लगाएं।
इसके अतिरिक्त ध्यान रखें कि कभी भी बच्चे के शरीर पर पाउडर सीधा नहीं छिड़कना चाहिए। इसे लगाने के लिए बच्चे से कम से कम एक मीटर दूर होकर पाउडर अपने हाथ पर लें और फिर इसे अपने हाथों पर मल लें। अब इसे बच्चे के शरीर पर हल्के से लगाएं।
अमूमन महिलाएं बच्चे को खेलने के लिए डिब्बा न दें, लेकिन ऐसा करना उनके लिए हानिकारक हो सकता है।
बच्चे की गीली स्किन पर कभी पाऊडर न लगाएं। उसे अच्छी तरह सूखा कर ही इसका इस्तेमाल करें।
छोटी बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स के पास पाऊडर बिल्कुल न लगाएं क्योंकि इससे उसे ओवरियन कैंसर का भी खतरा हो सकता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2UEAaSo
No comments:
Post a Comment