
जल्द ही बच्चों की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में बच्चे यकीनन आपसे बाहर घूमने की जिद करेंगे। लेकिन बच्चों के साथ ट्रैवल करना इतना भी आसान नहीं है। बच्चों के साथ ट्रैवलिंग करते समय जरूरी है कि उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखें। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
अगर आप इंडिया से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सिर्फ अपने ही बच्चों के पार्सपोर्ट को भी चेक कर लें।
अगर आप फैमिली ट्रैवलिंग का प्लान कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप अपने साथ बच्चों की इच्छा भी जरूरी समझ लें। कोई ऐसी डेस्टिनेशन चुनें जहां आपके साथ बच्चे भी एन्जॉय कर सकें। अपनी फैमिली एक्टिविटी पहले से प्लान करें और रिसर्च पूरी रखें। आप चाहें तो बच्चों से उनकी फेवरेट एक्टिविटी के बारे में भी जान सकते हैं।
एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशंस ज्यादातर बहुत भीड़ वाले इलाके रहते हैं। ऐसे में बच्चे कई बार इधर-उधर गुम हो जाते हैं। इसी तरह पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बहुत भीड़ भरे होते हैं। तो अगर आपको डर है कि आपके बच्चे गायब नहीं हो जाएं तो एक चाइल्ड.लोकेटर में जरूर इन्वेस्ट करें। इससे आप निश्चिंत रहेंगे कि आपके बच्चे आसपास ही हैं और अपनी रेंज में हैं।
जब आप पूरे परिवार के साथ ट्रैवल करते हैं तो भारी सामान अवॉयड करना भी मुश्किल हो जाता है। आर्ट ऑफ फैमिली पैकिंग कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। निकलने से पहले उस जगह के मौसम की जांच-पड़ताल कर लें। क्या फैमिली एक्टिविटीज वहां हैं जान लें और ठहरने का इंतजाम क्या है इस पर भी विचार करके ही जाएं। अपने बच्चों से पूछें कि वे क्या पैक करना चाहते हैं, फिर खुद छांटें कि किन चीजों की जरूरत है और क्या फालतू है। अगर परिवार बड़ा है तो हर एक की जरूरत को ट्रिप से पहले ही लिखकर रख लें। आखिर में जो गैरजरूरी सामान हो उन्हें क्रॉस करदें
बच्चों को एंटरटेन करने के लिए ढेर सारे खिलौने, टॉफी या गेम्स कैरी करके ले जाने की कोई जरूरत नहीं। इससे आपका बैग अन्यथा ही भारी हो जाएगा। इसकी जगह उन्हें स्मैश बुक या ट्रैवल जर्नल बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा रास्ते में कहानियों के सेशन रखें, रीड करें और या फिर कैमरा लेकर जाएं जिससे रास्ते में बेहतरीन नजारे कैप्चर कर सकें। बोर्ड गेम्स भी अच्छा ऑप्शन है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2VoUnQD
No comments:
Post a Comment