चेहरे पर ज्यादा दाने निकल आने से हमारे चेहरे पर दाग हो जाते हैं जिस वजह से हमारा चेहरा अच्छा नहीं लगता है. आज हम आप लोगों को कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपने चेहरे से पिंपल को 1 हफ्ते में दूर कर सकते हो.
आवश्यक सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी और
- गुलाब जल
बनाने और लगाने का तरीका
पहले मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को कटोरे में रख लें, फिर दोनों को अच्छे से मिला लें. फिर इसे हल्का हाथ में लेकर और जहाँ पिंपल हुआ है उसी पे लगा ले.
इसके सुखने के बाद 2 घंटे तक रहने दें, फिर धो ले. इसको रात में प्रयोग करें तब अच्छा रहेगा. सोते समय लगा लें फिर सुबह होते धो ले.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2VSRHXT
No comments:
Post a Comment